I’day Celebrated : Agra
झण्डारोहण व मिष्ठान वितरण
आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सर्व समाज युवा समिति आगरा की ओर से झण्डारोहण व मिष्ठान वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. झण्डारोहण कलवारी ग्राम पंचायत की प्रधान देवी सिंह लोधी ओर लाल लोधी (फतेहपुर सीकरी विधानसभा पूर्व प्रत्याशी ) ने किया. कार्यक्रम में आसिफ भाई सर्व समाज युवा समिति अध्यक्ष व समिति सरंक्षक सलामु नेताजी मीडिया प्रभारी मासूम खान व तमाम समिति कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ध्वजारोहण कार्यक्रम
शेख जमीअतुल अब्बास महानगर आगरा के ध्वजारोहण कार्यक्रम में जनाब गुलाम मोहम्मद डायरेक्टर वक्फ बोर्ड उत्तर प्रदेश सरकार सद्दीक अब्बास नजीर अब्बास हाजी इकबाल अब्बास हाजी सलीम दीवान जी हाजी मुन्ना पप्पू अब्बासी अरमान अब्बासी रफीक अब्बासी आजाद अब्बासी और सैकड़ों अब्बास समाज के लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया.
झण्डारोहण
मदरसा अब्दुल हामिद में झंडा रोहण करते हुए क्षेत्रीय इंचार्ज जितेंद्र गौतम क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती मिथलेश शमशेर अब्बास फारुख अब्बास वा आकिल अब्बास शहर अध्यक्ष कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग महानगर आगरा.
पौधा रोपण
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ब्लाॅक बिचपुरी के गाँव अंगूठी में पौधा रोपते ब्लाॅक बिचपुरी प्रमुख यशपाल राणा, एड़ीओ श्री सोलंकी, वीडीओ, ग्राम प्रधान कृष्णवीर सिहं सोलंकी, सचिव अंगूठी गांव, मोहन सिंह, लब्बू पंडित.
By Masoom Khan from Agra (U.P.) 282010

